बेंगाबाद। मध्य बिद्यालय छोटकी खरगडीहा में बच्चों के बीच पैन , पेंसिल , स्केच स्टेमनबॉक्स का वितरण किया गया । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रधाना ध्यापाक उमा शंकर राम, मो जैनुल अंसारी महासचिव झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेस सह प्रदेश डेलीगेट झारखंड कांग्रेस कमिटी सैकड़ो बच्चों और बच्चियों भी मौजूद रहे। मौके पर मो जैनूल अंसारी ने वितरण समारोह आयोजित कार्यक्रम में कहा विधालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा बहुत जरूरी है । उन्होंने शिक्षको को बच्चों के प्रति शिक्षा में जोर देने आदि पर चर्चा की ।
Categories: