धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार,आगामी 06 फरवरी 2023 को जीवन बीमा निगम एवं भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालयों के सामने राष्ट्रवादी जिला स्तरीय मार्च और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित किया गया है।
आगे श्री सिंह ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आगामी 06 फरवरी 2023 को बैंक मोड स्थित एसबीआई के मुख्य कार्यालय के सामने जिला स्तरीय मार्च और विरोध-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है,उक्त कार्यक्रम में जिला के सभी सम्मानित एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन,पूर्व विधायक,विधायक,एआईसीसी सदस्य,पीसीसी डेलिगेट,सभी मंच-मोर्चा के जिलाध्यक्ष,सभी प्रखंड/नगर अध्यक्ष,कांग्रेस के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं से उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सफल बनाने का आह्वान किया।
आगे श्री सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य नयायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति के तहत एक निष्पक्ष जांच हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच कराने की मांग के साथ-साथ एलआइसी,एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरजस्त निवेश पर संसद में चर्चा करने की मांग और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं जाने संबंधित मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी आगामी 6 फरवरी को जिला मुख्यालय में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन करेगी।