संवाददाताचकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे
चकाई :चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशल युवा केंद्र में समारोह आयोजित कर नवम्बर बैच के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र संचालक साइ शिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ज्वाइंट एमडी सुनील कुमार ने दिप प्रज्वलित कर व केक काटकर की इस मौके पर केंद्र संचालक सुनील कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग जो शिक्षा यहां ग्रहण किए हैं उसे अपने कार्य मैं लगाकर आगे बढ़े मेरी कामना है साथ ही छात्र-छात्राओं से सरकार के 7 निश्चय के तहत ड्रीम प्रोजेक्ट होने के कारण कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील किए इस मौके पर नवंबर 2022 के बैच के छात्रों ने सरकार द्वारा संचालित 3 माह के केवाईपी कोर्स के अनुभव को प्रस्तुत किया जिसमें छात्रों ने बताया कि इस कोर्स के द्वारा हमारे बीच व्यवहार कुशल एवं कॉन्फिडेंस जागृत हुई है तथा सुचारू रूप से कम्प्यूटर संचालन ज्ञान विकसित हुआ है जो हमें आगे की प्रतियोगिता की पढ़ाई में सहयोग करेगी मौके पर केंद्र एलएफ पिंकू कुमार वर्मा मुंशी कुमार दास पंकज कुमार यादव टिंकू कुमार रजक और लाली कुमारी उपस्थित थे इस मौके पर प्रशिक्षक पिंकू वर्मा ने बताया कि जो भी युवा कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र में दाखिला लेने चाहते हैं उसके लिए फरवरी बैच का नामांकन जारी हो चुका है वह केंद्र में आकर अपना नामांकन ले सकते हैं. इस मौके पर सिमरन कुमारी बबली कुमारी पूजा कुमारी श्वेता कुमारी रविंद्र कुमार सुमन कुमार आर्यन कुमार सुरभि कुमारी काजल कुमारी प्रिया कुमारी अनु कुमारी अमन कुमार चांदनी कुमारी आदित्य केसरी रोहित कुमार दास सहित अन्य छात्र छात्रा मौजूद थे