संवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे
चकाई :चकाई विधायक सह मंत्री सुमित कुमार सिंह के अथक प्रयास से आखिरकार मृतक रघु राय की शव उनके पैतृक आवास डढ़वा पंचायत के जमहा गांव शुक्रवार को पहुंच गया विदित हो कि डढ़वा पंचायत के जमहा निवासी रघु राय चेन्नई के एक धागा फैक्ट्री में मशीन चलाने का कार्य करता था इसी दौरान मशीन में ही वह फंस गया और उस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई जिसके बाद धागा फैक्ट्री के द्वारा रघु की शव को परिजनों से छुपाया जा रहा था जिसके बाद परिजनों ने मंत्री सुमित कुमार सिंह से संपर्क की जिसके बाद मंत्री सुमित कुमार सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु के डीजीपी और बिहार के डीजीपी से बात कर रघु के साथ घटित घटना से अवगत करवाया जिसके बाद रघु के शव को बरामद कर चेन्नई से चकाई भिजवाया गया वही रघु के सब घर पहुंचते ही मां पिता एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हर एक आदमी की आंखें नम हो गई घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य की इस तरह से मौत से सभी लोग हतप्रभ थे परिजनों का कहना था कि होली में रघु बोला था कि कमाकर आएंगे और खूब होली खेलेंगे लेकिन दुर्घटना बस काल के गाल में समा गया और होली से पूर्व उसकी शव घर पहुंची वही परिजनों द्वारा उसका दाह संस्कार गांव में ही किया गया