जगदेव प्रसाद शोषित वंचितों के मसीहा थे,जगदेव प्रसाद व्यक्ति नहीं विचारधारा थे – जिलाअध्यक्ष

गया।गया में नगमतिया रोड स्थित जदयू कार्यालय गया में जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में बिहार लेकिन की उपाधि से सम्मानित शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा सभी को संबोधित करते हुए कहा की जगदेव प्रसाद शोषित वंचितों के मसीहा थे,जगदेव प्रसाद व्यक्ति नहीं विचारधारा थे।उन्होंने नारा दिया था की सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है। अभय कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू किसी समाज के खिलाफ नहीं थे, दस प्रतिशत सामंतवादी विचारधारा वाले लोग के खिलाफ थे। जगदेव बाबू का जो सपना था शोषित बांचितों को अधिकार देना सत्ता में भागीदारी देना, आज पार्टी के सर्वमान्य नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार उनके पद चिन्हों पर चलते हुए हैं। सभी समाज के कमजोर वर्गो को आगे बढ़ाकर मुख्य धारा में लाने का काम किया है। विधानपार्षद, संजीव श्याम सिंह, मनोरमा देवी ने भी कहा कि जगदेव बाबू सपना को एकमात्र नेता नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं। इस पर पूर्व अध्यक्ष अलेक्जेंडर खान, शौकत अली, प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल,आसिफ जफर, रौशन मांझी,पुष्पेंदु पुष्प, अरुण राव,राजेश प्रसाद,कैलाश पासवान, अजीत शर्मा,बबन चंद्रवंशी, मोहन खान, मितंबरा लोहड़े, पूनम कुशवाहा,सोनम दास, जितेंद्र दास,वीणा देवी, रेशमा खातून, मालती देवी, धनंजय दांगी, सुरेश राव,प्रकाश पटवा,दिवाकर जी, अरबिंद चरण प्रियदर्शी, अरबिंद वर्मा, रामबली बिंद, मो0 समीम, उपेन्द्र दांगी,एवं पार्टी के सैकड़ों साथी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *