निचितपुर। रंगुनी पंचायत स्थित सबरी आश्रम में भुइयां समाज की बैठक गणेश भुइयां के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 5 फरवरी को सबरी जयंती धूमधाम से मनाने पँर चर्चा की गई।
बैठक को लेकर गणेश भुइयां ने कहा कि 5 फरवरी को भव्य तरीके से सबरी जयंती मनाने पर सहमति जताई गई। दो दिवसीय कार्यक्रम में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए निछानी जोरिया से जल भरण कार्यक्रम में सैकड़ों माता बहन शामिल होंगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में महंथ चितरंजन दास, राम लखन राम, अधीन भुइयां, जय कुमार भुइयां, प्रकाश कुमार, नागेश्वर भुइयां, गुड्डू भुइयां आदि उपस्थित थे।
Categories: