गिरिडीह। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित 45 झारखण्ड बटालियन एनसीसी कोडरमा में हुए एनसीसी बी सटिफेकेट परीक्षा 11 मार्च 2022 में कर्नल एवं भारतीय सेना के सहयोग से संपन्न हुई इस परीक्षा में जिसका सीधा संबंध भारतीय सेना में नौकरी मिलने से है जिसमें बरगंडा गिरिडीह के रहने वाले जीव विज्ञान के प्रख्यात शिक्षक मोतीलाल उपघ्याय के पुत्र एवं गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह एनसीसी कंपनी नंबर 3 के कैडट अंकित राज ने भारत सरकार रक्षा मंत्रालय एनसीसी 2022 की आयोजित परीक्षा में बी ग्रेड से परीक्षा पास कर लिया जिससे उन्हें भारतीय सेना के कॉमन टेस्ट परीक्षा में 15 नंबर का फायदा मिला आज गिरिडीह कॉलेज में भारतीय सेना के डोगरा रेजीमेंट के हवलदार रैंक के जवान सुरेश कुमार ने अंकित को बी सटिफिकेट देकर हौसला अफजाई करते हुए भारतीय सेना के विभिन्न पोस्ट में 15 नंबर की के लिए क्वालीफाई करने के लिए बघाई दी इघर उनके परिजनों में काफी खुशी है क्योंकि सेना की परीक्षा में अभ्यर्थी 1.5 नंबर छट जाते वहीं अंकित को 15 नंबर पहले से मिलना बहुत बड़ा मायने रखता है। अंकित के इस प्रदर्शन सभी खुश है।