गया. जी.बी रोड स्थित जदयू,गया महानगर कार्यालय में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू राजू बरनवाल ने जदयू के सम्मानित साथियों के साथ एवं गया शहर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 100वीं जयंती समारोह मनाई गई है इस जयंती समारोह में बरनवाल ने शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कियें, इसके साथी ही गया शहर के विभिन्न जगहों जिसमें खरखुरा सेक्टर, घुघड़ीटाड़ सेक्टर,मानपुर सेक्टर,बागेश्वरी सेक्टर में भी इनकी 100वीं जयंती मनाई गई है इस समारोह में बरनवाल ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद जी एक सामाजिक न्याय के योद्धा थे. उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहें। उन्होंने लोगों को सामाजिक सोच के साथ राजनीतिक चेतना को जगाते हुए समाज को जोड़ने की बात कही. वही वक्ताओं ने भी कहा कि जगदेव बाबू के विचारों को सभी को आत्मसात करने की जरूरत है, जगदेव प्रसाद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जगदेव बाबू बिहार प्रांत में जन्मे एक क्रांतिकारी राजनेता थे, जिन्हें बिहार लेनिन के नाम से भी जाना जाता है।
इस जयंती समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, लालजी प्रसाद,निरज वर्मा, मिंता देवी, अर्जुन राम, गोपाल प्रसाद, सिद्धनाथ तिवारी, आफताब उर्फ रिंकू, सुषमा बरनवाल, ललन प्रजापति, अमर चंद्रवंशी, राजकुमार शाह, राजकुमार शर्मा,अखिलेंद्र जी अधिवक्ता, जूली मेहता, शंभू सिंह, रामनंदन यादव ,पप्पू यादव सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।