संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला युवक का शव, फैली सनसनी

संवाददाता मंजीत शर्मा


पीलीभीत पूरनपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के सामने सड़क किनारे झाड़ियों में युवक का शव पड़ा हुआ मिला। घटना की जानकारी लगते ही तमाम संख्या में ग्रामीण और परिवार के लोग मौके पर पहुँच गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी हरिश्चंद्र गिरी पुत्र गोविंद गिरी जो कि कुर्रैया खुर्द गांव निवासी हरीश शुक्ला के घर लगभग दो वर्षों से वहां रहकर नौकरी करता था। जानकारी के अनुसार मृतक मंगलवार से लापता था। इसके बाद बुधवार को करीब 12 बजे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुर्रैया खुर्द कला रेलवे लाइन के सामने सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही तमाम संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उधर युवक की मौत की जानकारी लगते ही युवक के परिवारी जन भी मौके पर पहुँच गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के शरीर पर कुछ जगह चोट के निशान भी मिले है। शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि शव एक दिन पहले रात का पड़ा हुआ था। युवक की मौत के पीछे क्या कारण है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
30 जनवरी को गांव में हुई बड़ी पूजा में सम्मिलित हुआ था मृतक युवक—

मृतक युवक हरिश्चंद्र गिरी जगतपुर का निवासी था। अपना भरण पोषण करने के लिए वह कुर्रैया खुर्द निवासी एक ग्रामीण के यहां रहकर नौकरी करता था। कभी कभी अपने गांव भी आता जाता था। 30 जनवरी को जगतपुर गांव में आयोजित हुई बड़ी पूजा में हरिश्चंद्र शामिल हुआ था। गांव में तीन साल के बाद हर बार बड़ी पूजा का आयोजन किया जाता है। सोमवार को गांव में पूजा आयोजित हुई थी। गाँव में पूजा होने की जानकारी मिलते ही वह गांव में पहुँचा था। और पूजा में सम्मलित हुआ था। इसके बाद वह फिर कुर्रैया खुर्द कला वापस चला गया था। इसके बाद बुधवार को उसका शव कुर्रैया खुर्द कला रेलवे स्टेशन के सामने सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही मौत के पीछे क्या कारण यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची थी। जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया सड़क हादसे में मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *