झरिया प्रतिनिधि – असलम अंसारी
झरिया। जामाडोबा।डी नोबिली स्कूल डिगवाडीह में ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित एवं शंखनाद के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई 10वीं कक्षा की 197 बिधर्थियो को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रधान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि फादर माइकल पी. फर्नाडिस एस जे डायरेक्टर डी नोबिली स्कूल, के छात्र, छात्राओं को
मार्गदर्शन एवं जीवन का लक्ष्य बताते हुई उनकी मंगल कामना की।
स्टूडेंट कॉसिल के भाइस प्रेसिडेंट आयुष कुमार ने दसवीं कक्षा के छात्रो का अनुभव को कुछ शब्दों में
वक्त किया। प्रोफ़ेसर अमर प्रकाश सिन्हा बी.आइ.टी सिंदरी झारखंड के जाने-माने व्यक्तित्व ने सभी अभिभावकों की तरफ से स्कूल के प्रति अपना आभार प्रकट किए।
इस कार्यक्रम का विशेष अंश नो बिलियन अवार्ड है। यह अवार्ड उन बच्चों को प्रदान किया जाता है। जिन्होंने दस वर्षो तक शैक्षणिक उपलब्धि, उच्च आचरण, अनुशासन कर्तव्य परायण, नेतृत्व की भावना, सद्भावना, नैतिक मूल्यों की परख, पाठ्य सहगामी प्रक्रियाएं आदि प्रतिभा के लिए प्रिंसिपल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
प्रिंसिपल ए अमलाडोंस डी नोबिली स्कूल के मिस्टर तो बिलियन तथा मिस नो बिलियन नाम की घोषणा किए। तत्पश्चात फादर प्रिंसिपल ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करके उन्हें नेह आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन किए।
इसके बाद सीनियर स्कूल स्कूल की मिस ऋतु ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। मंच संचालन का भार मिस गुरमीत तथा सर सुमन ने संभाला,
मौके पर प्राचार्य ए अमलाडोंस, रेक्टर फादर ऑस्कर होरो, दसवीं कक्षा के वर्ग शिक्षक मिस्टर नवीन पांडे, मिस पारोमिता, मिस्टर असीम तेसरा, मिस्टर रचर्ड व्हेनहेप्टन, उप प्रधानाचार्य जूनियर एवं सीनियर, कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित थे।
मिस्टर नोबिलीयन – मो. माज मिस नोबिलीयन एलेन सोजन को बनाया गया है।