प्रतिनिधि झरिया – असलम अंसारी।
झरिया। जोरापोखर थाना के अंतर्गत जेल घोड़ा 16 नंबर मैंप्रेस वार्ता वहां के सदर मोहम्मद आजाद अंसारी ने किया उन्होंने कहा है कि हमारे पुत्र शेरू अंसारी को छेड़खानी एवं पोट को केस में फसाया गया करण की हम लोग कृष्णा साव एवं चमेली देवी उनकी पुत्री रिंकी के द्वारा जो आरोप लाया गया वह बिल्कुल गलत है। झगड़ा का मुख्य कारण यह है कि रास्ता में घर बना लिया और हम लोग को आने जाने में कठिनाई होता है जिसका हम लोग विरोध करते हैं तो लड़की को आगे लाकर झूठा केस करती है। जबकि यह मामला स्थानीय थाना ने 2020 को लिखित शिकायत वीडियो डीसी स्थानीय थाना को दिया हूं की पीसीसी सड़क पर घर बना लिया है और आवागमन में पूरे गांव वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण से कृष्णा साव उनकी पत्नी चमेली देवी एवं पुत्री ने बदले में झूठा केस करती है। जबकि पूरे मोहल्ले का निकास उसी रास्ते से है सड़क पर चूल्हा एवं कुर्सी लगाकर बैठी रहती है बोलने पर मारपीट करने लगती है। सदर मोहम्मद आजाद अंसारी का कहना है कि यह मामला 2 वर्षों से चल रहा है और स्थानीय थाना एवं सिंदरी के डीएसपी आज जांच के लिए पहुंचे लेकिन मुस्लिम समाज से नहीं मिल कर उन्हीं लोगों से मिलकर सही जांच नहीं किया जबकि दोनों ओर से पूछना चाहिए की झगड़ा का मुख्य कारण क्या है उन्होंने स्थानीय थाना एवं जांच कमेटी से आरोप लगाया कि हम लोग यह वही खड़े थे परंतु हम लोग से एक बात नहीं किया। मैं और हमारे गांव के लोगों को मांग है कि सही जांच किया जाए और जो दोषी है उसे सजा दिया जाए हमारे बेटा बिल्कुल परिवार के जैसा हम लोग हमेशा रहते हैं कोई भेदभाव नहीं है उसका जितना भी आरोप है बिल्कुल निराधार है। जबकि चमेली देवी हमेशा गलत सोच में रहती है और कहते रहती है कि हमें कुछ नहीं कोई कर सकता है जबकि हम लोग हमेशा भाई-बहन समझते हैं और मिल जुल कर रहते हैं स्थानीय प्रशासन से हमें आशा एवं विश्वास है कि जो सजा दोषी होगा उसे ही दिया जाएगा मैं विश्वास करता हूं प्रशासन पर लेकिन सही जांच होनी चाहिए।