गिरिडीह। तीन माह पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। बुधवार की शाम युवती का शव उसके ससुराल के एक कमरे में फंदे से झूलता मिला है। मृतक गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी डब्ल्यू यादव की 21 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी थी। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पति को भी हिरासत में ले लिया । घटना के बाद घर के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं, डब्ल्यू ने बताया कि तीन माह पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था, शादी के बाद घरेलू विवाद हुआ और दोनों घर परिवार से अलग रहने लगे इनका कहना है कि बुधवार की शाम को वह दूध दूहने के लिए गया था शाम 6 बजे प्रीति ने पानी भरा और अपने कमरे में चली गई जब वह घर लौटा तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है, काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो उसने दरवाजे के नीचे के छिद्र से अंदर झांका तो उसकी नजर फंदे से झूलती प्रीति पर पड़ी, इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया और शव को फंदे से उतारा गया हालांकि प्रीति तब तक दम तोड़ चुकी थी, दूसरी तरफ घटना की सूचना पर मायकेवाले भी पहुंचे सूचना पर स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव भी पहुंचे। मुखिया ने जांच कर दोषियों पर कार्यवाई की मांग की है।