धनबाद। धनबाद में पिछले दिनों रंगदारी नही देने पर अपराधियों ने कई व्यवसायियों की हत्या हुई। वहीं रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह की दिनदहाड़े प्रसन्न कुमार राय मेमोरियल कॉलेज केम्पस में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सावन सुमन ने धनबाद में लगातार हत्या को जिला प्रशासन की विफलता बताई। सावन सुमन ने कहा कि धनबाद में अमन गैंग और प्रिंस खान के नाम से रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी नही देने वालों की हत्या कर दी जा रही है। रंगदारी नही देने वाले जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग तो करते हैं लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण उन्हें सुरक्षा मुहैया नही कराया जाता है।
कुछ समय पहले जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता इस्राफील उर्फ लाला से भी रंगदारी मांगी गई। इस्राफील उर्फ लाला के आवास पर हमला भी किया गया। इस्राफील उर्फ लाला ने सुरक्षा की मांग की लेकिन सुरक्षा मुहैया नही कराया गया।
धनबाद में दर्जनों लोगों से रंगदारी मांगी गई और कई के आवास पर हमला भी किया गया। मगर जिला प्रशासन मौन साधे हुए है। उपेन्द्र सिंह की हत्या जिला प्रशासन की लचर रवैया का प्रतीक है।
सावन सुमन ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि धनबाद के व्यपारियों व नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराया जाय। और रंगदारी मांगने वाकई गैंग पर कार्यवाई की जाय। ताकि धनबाद में हत्या का दौर को रोका जा सके।