संवाददाता जमुई बिहार
चुन्ना कुमार दुबे
जमुई बिहार। प्रखंड मुख्यालय के बगल स्थित जदयू कार्यालय में पूर्व एमएलसी सह जदयू नेता संजय प्रसाद के नेतृत्व में शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई।इस मौके पर जदयू नेता संजय प्रसाद प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा भगवान राय सहित अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जगदेव प्रसाद के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय प्रसाद ने कहा कि जगदेव प्रसाद शोषित दलित पिछड़े अतिपिछड़े के नेता थे।उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत संघर्ष करते हुए इन सबों के लिए लड़ाइयां लड़ी और उनके लिए शहीद हो गए।हम सबों को उनके बताए गए रास्ते पर चलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना चाहिये।उन्होंने पिछड़ों एवं अति पिछड़ों की सरकार एक समाज में पर्याप्त भागीदारी की लड़ाई लड़ी।उन्ही के संघर्षों के फलस्वरूप बिहार में पहली बार पिछड़ा वर्ग से आने वाले नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने।समाज में ब्याप्त कुप्रथा मिटाने एवं शिक्षा पर उनका अधिक जोर था।वहीं जदयू नेता राजीव रंजन वर्मा द्वारा चकाई में जगदेव प्रसाद की प्रतिमा लगाने की मांग पूर्व एमएलसी से की गई जिसपर संजय प्रसाद ने कहा कि आपलोग स्थान चिन्हित कीजिये उसके बाद उनकी प्रतिमा वहां जल्द से जल्द स्थापित की जाएगी।इसके अलावे पंचमुखी चौक पर भी राजीव रंजन वर्मा की अध्यक्षता में जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई।मौके पर जेपी वर्मा संतोष वर्मा प्रेम वर्माबीरेंद्र वर्मा विकास वर्मा देवनन्दन वर्मा कार्तिक पास वान गणेश शर्मा बालेश्वर दास गणेश राय कुलदीप वर्मा ठाकुर महतो मुंशी महतो हरेश वर्मा नन्दलाल वर्मा,टुनटुन वर्मा तुलसी वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे