8 सूत्री मांगों को लेकर राज्यों का पैदल भ्रमण पहुंचा पटना

पटना, वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान के नेतृत्व में 8 सूत्री मांगों को लेकर हिंदुस्तान के कई राज्यों का पैदल भ्रमण करते हुए विजय कुमार आज पटना पहुंचने के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया। श्री चौहान ने सम्मानित करते हुए भारत सरकार से मांग किए की विजय कुमार का जो 8 सूत्री मांग है ओ जन हित में है, उसे जल्द से जल्द लागू किया जय। पूरे देश में व्यवस्था में परिवर्तन हो, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सभी संसाधनों में युवाओं को 80% की भागेदारी हो, युवा बेरोजगारों को निश्चित बेरोजगारी भत्ता दिया जय, कर्मचारियों की तरह राजनीति में उम्र सीमा तय हो, सदन के सदस्यों, राजनेताओं के लिए दोहरे पेंशन की व्यवस्था खत्म हो, सरकारी खर्च पर चुनाव कराया जय ताकि गरीबों,वंचितों को भागेदारी मिल सके लोकहित ,देशहित में जरूरी है की मुख्यमंत्री एवम प्रधानमंत्री का चुनाव जतना सीधे तौर पर अपना मतों से करे, ना की विधायकगण एवम सांसदों उन्हें चुने। ताकि विधायक, सांसद द्वारा दवाब बनाकर अपने हित अथवा अपने लाभ के कार्य के लिए दबाव नही बना सके, नशा मुक्त युवा भारत हो। मैं बिहार के जननायक मुख्य मंत्री माननीय नीतीश कुमार से अनुरोध करता हूँ की जनहीत मांगों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार को बिहार विधान सभा से पारित कराते हुए भेजा जाए। श्री चौहान ने याइसे सामाजिक कार्यकर्ता को साथ देने के लिए 24 घंटा तैयार रहूंगा।हमारी संस्था जनहितो के कार्य में सदा लगे रहते है।हमारे संस्था अभी वंचित समाज के बच्चो के लिए निः शुल्क उच्च शिक्षा दिलाने का अभियान चला रहा है ,जिनको भी लाभ लेना हो ओ हमारी संस्था से संपर्क कर सकते है।हमारी संस्था बिहार ,झारखंड, बंगाल ,उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खुला हुआ है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *