धनबाद। आशिर्वाद टावर जोडाफाटक धनबाद मे लगी भीषण आग की खबर सुनकर मुख्यमंत्री काफी मर्माहत हुए हैं। वे लगातार यहां की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिए हैं। आज पार्टी के वरीय नेता विनोद पांडे एवं फागु बेसरा जी 4 फरवरी स्थापना दिवस को लेकर धनबाद पहुंचे थे इसी दरमियान पीड़ित परिवार से भी मिले । पूरी जानकारी लेने पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में पहुंचे और वहां के अधीक्षक से भी मिले । उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक घटना के लिए कुछ भी कहना या करना कम होगा लेकिन , झारखंड मुक्ति मोर्चा इस दुखद परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। साथ में मुख्य रूप से विधायक मथुरा ,महतो संयोजक मंडली के सदस्य अमितेश सहाय, डॉक्टर नीलम मिश्रा, कंसारी मंडल, नकुल महतो ,अलाउद्दीन अंसारी, अशोक मंडल ,मुकेश सिंह ,पवन महतो, रमेश टुडु घटना स्थल का दौरा किए और राज्य सरकार के द्वारा दिये गये सान्त्वना राशि की भी घोषणा किए।