आम नागरिक को कठिनाई नहीं हो – नगर आयुक्त

फुटपाथी विक्रेताओं को ऋण देने को सभी बैंकों को निर्देश

गया नगर निगम,गया अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY–NULM के एसयूएसब घटक के तहत शहर–वैडीग कमेंटी टीवीसी की बैठक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में की गई है। इस बैठक में आए दिन गया शहर में फुटपाथी विक्रेताओं द्वारा जहां-तहां अवैध जगह पर फुटपाथ दुकान लगाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने एवं उससे उत्पन्न होने वाले आम नागरिकों की परेशानियां एवं फुटपाथ विक्रेताओं की समस्याओं को देखते हुए उन लोगों को वेंडिंग जोन बनाकर उस वेंडिंग स्थल पर व्यवस्थित करने हेतु चर्चा की गई है। जिसके लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पीछे गोल पत्थर के पूर्वी भाग अस्पताल के पश्चिम कोना उत्तर तरफ से पूर्वी भाग अस्पताल के अंतिम दीवार तक शेड बनाकर एवं गया मानपुर को जोड़ने वाले सिक्स लेन पुल पर फुटपाथ दुकानदार द्वारा अतिक्रमण करने से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सिक्स लेन पुल किरानी घाट के निकट पूर्व से बने विक्रय स्थल का जीर्णोद्धार एवं गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर पूर्व से बने विक्रय स्थल का जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत फुटपाथी विक्रेताओं को दिए जाने वाले ऋण लाभ हेतु अग्रणी जिला प्रबंधक को जल्द से जल्द सभी लाभुकों को ऋण देने का आदेश दिया गया है।इस बैठक में नगर प्रबंधक, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता,अग्रणी जिला प्रबंधक,DAY–NULM के सभी पदाधिकारी,फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं संबंधित सभी मार्केट कमेटी के प्रतिनिधी मौजूद रहे हैं। नगर आयुक्त के द्वारा फुटपाथ विक्रेताओं को यह आश्वस्त किया गया कि जल्द से जल्द उनकी सारी समस्याओ का निदान किया जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *