तैयारियों को लेकर समिति की बैठक संपन्न, साई महोत्सव को लेकर जोरों से चल रही तैयारी
कांड्रा : श्री साई सेवा समिति कांड्रा की ओर से एक बैठक कांड्रा एसकेजी दुर्गा मंदिर प्रांगण में साई परिवार के अध्यक्ष चन्दन दे की अध्यक्षता में बैठक रविवार को संपन्न हुई.
वहीं इस बैठक में आठवीं साईं महोत्सव करने का निर्णय लिया गया .आठवीं साईं महोत्सव अगले महीने 26 फरवरी को मनाई जाएगी. इस बैठक में पूजा की रूपरेखा, झाँकी, साई संध्या, भजन, खिचड़ी भोग तथा पालकी यात्रा निकालने पर चर्चा की गई.
साथ ही इस बैठक में साई मन्दिर निर्माण करने का वर्षों के सपने को साकार करने का संकल्प भी लिया गया. आपको बताते चलें कि कांड्रा में साई मन्दिर बनाने की इच्छा चन्दन कुमार दे ने पिछले 10 साल पहले से सोच रखी है. साईं महोत्सव को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारी की जा रही है .कार्यक्रम की जानकारी देते हुए
श्री साईं सेवा समिति के अध्यक्ष
चन्दन दे ने बताया कि इस बार श्री साईं बाबा का महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.
भक्तों की सुविधा के लिए विशेष आयोजन की व्यवस्था की जा रही है.उन्होंने बताया कि साईं महोत्सव पर भव्य पालकी शोभायात्रा 26 फ़रवरी को अपराह्न 3 बजे से कांड्रा एसकेजी क्लब दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकल कर पूरे कांड्रा क्षेत्र का भ्रमण करेगी. इसमें महिला, पुरुष, बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. शोभा यात्रा के बाद कांड्रा एसकेजी क्लब में संध्या 6 बजे से भजन सम्राट प्रेम अग्रवाल द्वारा साईं बाबा का भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा.
वहीं कमेटी के अध्यक्ष चंदन दे ने साईं भक्तों से साईं महोत्सव में सहयोग करने की अपील की है .
वहीं इस बैठक में कमिटी के अध्यक्ष चन्दन कुमार दे, उपाध्यक्ष राम महतो, महासचिव राजकिशोर महतो,सचिव सोनू यादव, सहसचिव हरी प्रसाद,सहसचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद, निर्मल बर्मन, संजय मोहंती, सुरज कुमार पासवान, टी0के सिंह, वीजू कुमार प्रमाणिक , सुरभि घोष, शोभा नंदी, तारा नायक, मिनती , भवानी देवी, मुक्ता देवी, शोमा घोषाल, जोबा दास, संगीता शुक्ला, सुमन महतो, जयंती महतो उपस्थित रही.