झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के एवं रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने फीता काटकर डांस कार्यक्रम का किया उद्घाटन
कांड्रा| सरस्वती पूजा के मौके पर शनिवार की रात युवक समिती कांड्रा बस्ती बाँधकुली की ओर से कांड्रा के बांधकूली में डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के एवं रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने फीता काटकर डांस कार्यक्रम का उद्घटान किया. वहीं जमशेदपुर से आए रघु एन्ड डांस ग्रुप ने एक से बढ़कर एक हिंदी,भोजपुरी,उड़िया,संथाली,नागपुरी गीत में डांस की प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधे रखा. रघु एन्ड डांस ग्रुप को देखने आये सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों को कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर झूमने पर मजबूर कर दिया.ग्रामीणों ने रघु एंड डांस ग्रुप के डांस का रात भर लुफ्त उठाया .रघु एंड डांस ग्रुप के तरफ से एक से बढ़कर एक फिल्मी सॉन्ग में प्रस्तुति दी जो दर्शकों का मन मोह लिया.जिसमें “तेरी चाहत के दीवाने हुए हम” गाना ने दर्शकों का दिल लुभा दिया. दूर दूर से लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए आए.
वहीं इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के ने कहा कि सरस्वती पूजा के उपलक्ष में आज युवक समिती कांड्रा बस्ती बाँधकुली की ओर से बाँधकुली में डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया . उन्होंने कहा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने में अपना हुनर दिखाया. ऐसे कार्यक्रम में लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने मां सरस्वती के बारे में कहा कि देवी सरस्वती विद्या, ज्ञान और कला कि देवी हैं. इनकी पूजा करने से इंसान को विद्या, ज्ञान और कला तीनों गुणों की प्राप्ति होती है. डांस कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष सह समाज सेवी लालबाबू महतो, कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा उपस्थित थे. वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के सदस्यों में वीरू घटवारी, दिलीप दे, मनीष प्रसाद, दिलीप दे, विक्की रजक, सूरज रजक, राहुल रजक, दीपक घटवारी, चंदन रजक, हांथी महतो, दसरथ रजक, मुकेश महतो, श्रीकांत महतो की अहम भूमिका रही