कांड्रा। कांड्रा में प्लस टू विद्यालय के मांग को लेकर आज कांड्रा के विभिन्न गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें बुरूडीह पंचायत के करण गिरी गुड़ा, बारेगोडा ,बड़ामारी, रेएडदा गांव शामिल है. वहीं भाजपा नेता कामदेव महतो ने बताया कि कांड्रा में प्लस टू विद्यालय की मांग को लेकर आज बुरूडीह पंचायत के करण गिरी गुड़ा, बारेगोडा ,बड़ामारी, रेएडदा गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि कांड्रा में प्लस टू विद्यालय बन जाने से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी आसानी होगी, खासकर वे विद्यार्थी जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं ,उनके लिए यह प्लस टू विद्यालय काफी फायदेमंद साबित होगा .
वहीं इस हस्ताक्षर अभियान में
भाजपा नेता कामदेव महतो ,बुरूडीह पंचायत की मुखिया संगीता कुमारी ,गौरीशंकर टुडू बाबूराम मार्डी व गांव के लोग शामिल थे .