कतरास. नवकेतन क्लब गोमो द्वारा आयोजित स्वच्छ अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता – 2023 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच नवकेतन जिम एवं नीरज-8 के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें नीरज-8 ने 6 विकेट से मैच जीता। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि एक अच्छे इंसान बने रहने के लिए खेलना जरुरी है। खेल स्वास्थ्य शरीर और स्वच्छ मन का निर्माण करता है। एक अच्छे इंसान ही एक अच्छा समाज का निर्माण कर सकता है। इस प्रकार के आयोजन से गांव – कस्बे में छुपा हुआ प्रतिभाशाली खिलाड़ी, अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ाने का मौका प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर चंदन कुमार, अकरम, पलटन, विक्रम ,अभय,चिन्टु,करण,आदि उपस्थित रहे।