दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कुल 32 टीमों ने लिया भाग

गम्हरिया. आदिवासी एवेन अखाड़ा के तत्वावधान में गम्हरिया प्रखंड के बड़ा हरिहरपुर गांव स्थित मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो नेता सह आदिवासी एवेन अखाड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू, ,
रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड ग्रुप के सीपीओ एसपी सेनापति,झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा
,झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के,कमेटी महासचिव राजेश भगत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद में किक मारकर किया इस प्रतियोगिता में बंगाल व झारखंड प्रांत के कुल 32 टीमों ने भाग लिया.प्रतियोगिता का विजेता टीम AKSAM राहरगोड़ा
रही जिसे समापन पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आरकेएफएल के सीपीओ शक्ति सेनापति ने एक लाख रुपए नकद प्रदान कर पुरस्कृत किया.उक्त प्रतियोगिता में उपविजेता रही DKMC बालीडीह को 80 हजार, तीसरे स्थान पर रहे सुभम स्पोटिंग को 50 हजार और चौथे स्थान पर रहे सांगेन स्पोर्टिंग सरना क्लब भोलाडीह को 50 हजार रुपए नकद देकर पुरस्कृत किया गया.

मौके पे आदिवासी एवेन अखाड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू ने कहा की इस तरह के आयोजनों से फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर करने का जज्बा आता है। आज गांव- गांव में अगर फुटबॉल टीमें मौजूद हैं तो इस तरह के आयोजन के चलते उन्होंने ने कहा फुटबॉल साहसी युवाओं का खेल है। इस खेल काे खेल भावना से खेले। हार जीत खेल का एक पार्ट है । आदिवासी एवेन अखाड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू ने यह भी बताया कि नशा से दूर रहें। उन्होंने हेमंत सरकार द्वारा खेल को लेकर की गई पहल को भी गिनाया।

वहीं प्रतियोगिता के समापन के बाद झूमर सम्राट संतोष महतो का झूमर गीत का अयोजन किया गया. जिसने लोगों का मन मोह लिया, वहीं झूमर गीतों को सुनने के बाद लोग झूमने पर मजबूर हो गए.

फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच का शुभारंभ जिप सदस्य पिंकी मंडल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया.

इस मौके पर मुख्यरूप से अदिवासी एवेन अखाड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा
,झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, महासचिव राजेश भगत, मुख्य संयोजक बीरबल टुडू, कोषाध्यक्ष राजेन टुडू,संरक्षक गौतम महतो, वहीं सदस्यों में संतोष टुडू , सचिन हांसदा, गोविंद हांसदा, बंगाल टुडू, बलिराम टुडू, सुशील टुडू, भुजनाथ मार्डी, प्रेम सरदार, सोहन सरदार उपस्थित रहे .

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *