धनबाद। रंगुनी पंचायत में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 126 वां जयंती अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के बीच पति राजेश कुमार दत्ता व पत्नी रानू दत्ता ने एकसंग रक्तदान कर मिसाल दिया। राजेश कुमार दत्ता ने कहा कि हर घर एक रक्तदाता का नारा के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन में पत्नी संग रक्तदान करना अच्छा लगा। रानू दत्ता ने कहा कि महिलाएं भी रक्तदान कर सकती है। भले ही महिला रक्तदाता महज दस फीसदी है। महिलाओं को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान शिविर में कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया। कई रक्तदाता पहली बार रक्तदान कर रहे थे। जिसका हौसला बढ़ाया गया व सम्मानित भी किया गया।
Categories: