नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 126 वी जयंती धूमधाम से मनाया गया

निचितपुर। ईस्ट बसूरिया के रंगुनी पंचायत में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 126 वी जयंती नेताजी स्पोर्टिंग क्लब व वोलेंटियर ब्लड डोनर ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाया गया।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिसमें टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अनंत नाथ सिंह, राजू हाड़ी, संजीत सिंह, जिनेन्द्र सिंह, सरयू सिंह ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व नेताजी को नमन किया।
नेताजी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुरुवात अतिथि मथुरा प्रसाद महतो व अनंत नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों को शॉल व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि रक्त की जरूरत पड़ने पर लोग रक्त मांगते हैं लेकिन कई भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से डरते हैं। भ्रांति को दूर किया जाना चाहिए और रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए। जिससे लोगों को रक्त की कमी न हो। मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि नेताजी स्पोर्टिंग क्लब रक्तदान को लेकर जो पहल कर रही वह सराहनीय है।

मथुरा प्रसाद महतो टुंडी विधायक
अनंत नाथ सिंह

अनंत नाथ सिंह ने आने संबोधन में कहा कि नेताजी युवाओं के आदर्श रहे हैं। आजादी की लड़ाई में उनकी अहम भूमिका थी। आज़ाद हिंद फौज का गठन और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा का नारा देकर युवाओं में आज़ादी की ऐसी चिंगारी जगाई जो आज़ादी की भूमिका को तय किया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस महात्मा गांधी के साथ भी काम किया और वैचारिक मतभेद के बाद अलग हो गए। नेताजी सुभाषचंद्र बोस पँर स्वामी विवेकानंद का आध्यात्मिक प्रभाव भी था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने जो आज़ादी की चिंगारी जलाई थी वह आज भी युवाओं में जोश भरता है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 126 वी जयंती अवसर पर शत शत नमन।

राजू प्रसाद हाड़ी

राजू प्रसाद हाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी को आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने के बाद भी वह सम्मान नही मिला जो आज़ादी के लड़ाई में नरमपंथी नेताओ को मिला। आज भी गरम दल के नेता के रूप में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भव्ययता के तौर पर नही मनाया जाता। नेताजी को वह सम्मान लुकछिप तरीके से ही मिल पाता है।
राजू प्रसाद हाड़ी ने कहा कि आज नेताजी के जयंती पर रक्तदान किया जा रहा यह सम्मान नेताजी डिजर्व करते हैं लेकिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा का नारा रक्तदान से नही था। नेताजी ने युवाओं से देश के लिए बलिदान देने का आह्वाहन किया था। आज भी नेताजी के कोई भी नारा युवाओं में जोश भर देता है।
राजू प्रसाद हाड़ी ने नेताजी को देश भर में उचित सम्मान दिलाने के लिए आवाज उठानी होगी।

कार्यक्रम को भाजपा नेता संजीत सिंह, लिटिल एंजल मोंटेसरी के निदेशक पंकज सिंह, योग प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, दीपक महतो, विकास महतो, ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में रक्तदान शिविर में ६३ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। भुली ओ पी प्रभारी नंदू पाल, ईस्ट बसूरिया ओ पी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने रक्तदान कर युवाओ का हौसला बढ़ाया। । वहीं रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने अपना 50 वां रक्तदान किया। राजेश दत्ता व पत्नी रानू दत्ता ने एक साथ रक्तदान किया। पहली बार जीप सदस्य इस्राफील उर्फ लाला ने रक्तदान किया।


इन्होंने किया रक्तदान

५० वां रक्तदान किया रंजीत कुमार उर्फ़ बिल्लू


बेनजीर परवीन, मनमोहन कुमार, पीयूष कुमार, दिनेश दत्ता, मो इस्राफील उर्फ लाला, सद्दाम हुसैन, दीपू कुमार दत्ता, मंटू कुमार साव, परमानंद यादव, रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, इंदुभूषण चौबे, उपेन्द्र कुमार, नंदू पाल, राम मिलन्द बिंद, संशुभ्र कर्मकार, रंजीत कुमार महतो, नंदू यादव, विजय कुमार, उपेन्द्र कुमार, छोटू राम, महेश नोनिया, दीपक कुमार, सुजीत कुमार चक्रवर्ती, रविन्द्र कुमार साव, सुदामा राम, उज्जवल कुमार नायक, क्रांति कुमार महतो, राजू कुमार महतो, तुलसी महतो, नित्यानंद कुमार मिश्रा, भोला कुमार महतो, मोहन कुमार महतो, संदीप कुमार दत्ता, मो अल्लाउद्दीन, पूनम लकड़ा, रंजीत प्रसाद, रानू दत्ता, संजू खिरो, राजेश कुमार दत्ता , पप्पू साव आदि ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में दिनेश यादव, ब्रजेश सिंह, सरजू सिंह, दुलार चंद्र बाउरी शामिल हुए।

पहली बार रक्तदान किया जीप सदस्य इस्रफ़ील उर्फ़ लाला

कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्थो सारथी दत्ता, असीम कुमार दत्ता, अमिताभ दत्ता उर्फ राणा दत्ता, बप्पी दत्ता के साथ नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *