धनबाद। रंगुनी पंचायत में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126 वी जयंती अवसर पर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब व वोलेंटियर ब्लड डोनर ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में भुली ब्लड डोनर ग्रुप के संस्थापक रवि भूषण सिंह पत्नी संग शामिल हुए।
रवि भूषण सिंह ने कहा कि रक्तदान को लेकर कई भ्रांति समाज में है। रक्तदान शिविर में जरूर आइये और देखिए कि कैसे आपके हमउम्र और आपसे कम उम्र व आपसे अधिक उम्र की महिला पुरुष रक्तदान कर रहे हैं। इससे आपका भय टूटेगा और भ्रांति खत्म होगी।
रविभूषण सिंह ने रक्तदाताओं को बधाई देते हुए आयोजको की तारीफ करते हुए कहा कि 28 सालों से अनवरत रक्तदान शिविर लगाना अपने आप मे गौरवशाली इतिहास रचता है।
पतंजलि योग केंद्र के संयोजक अशोक गुप्ता ने कहा कि निरोग रहने के योग के माध्यम से साथ योग्य को रक्तदान जरूर करना चाहिए।