धनबाद। ईस्ट बसूरिया के रंगुनी पंचायत में नेताजी स्पोर्टिंग क्लब व स्वेक्षिक रक्तदाता संघ के संयुक्त रक्तदान शिविर में ईस्ट बसूरिया ओ पी प्रभारी उपेन्द्र कुमार और भुली ओ पी प्रभारी नंदू पाल ने रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाया।
उपेन्द्र कुमार ने रक्तदान करते हुए कहा कि युवा साथी अगर रक्तदान करे तो देश मे कोई रक्त की अभाव से नही मरेगा। देशभक्ति सिर्फ सिमा पँर लड़ कर नही जताई जा सकती आप रक्तदान कर अगर किसी का जीवन बचाते हैं तो वह भी भक्ति ही है।
नंदू पाल ने कहा कि रक्तदान करना अपने स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम है और इससे किसी का जीवन बचता है।
कार्यक्रम के आयोजक पार्थो सारथी दत्ता ने उपेन्द्र कुमार व नंदू पाल के रक्तदान पँर कहा कि समाज की रक्षा करने वाले सिर्फ हमारे घरों की रक्षा नही करते जीवन रक्षक की भूमिका में इनका योगदान युवाओ को प्रभावित करेगा। रक्तदान शिविर में 51 का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।