11 वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए अखिलेश्वर बाबू

संवाददाता जमुई बिहार -चुन्ना कुमार दुबे

जमुई। .जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत बरहट ग्राम पंचायत के निवर्त्तमान मुखिया दिवंगत अखिलेश्वर प्रसाद यादव को उनकी 11 वीं पूण्य तिथि पर उनके बरहट स्थित पैतृक निवास के समीप निर्मित समाधि स्थल पर समारोह आयोजित कर स्वजनों ने उन्हें नमन किया और अशेष श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत श्री यादव की धर्मपत्नी सह निवर्त्तमान विधायिका शांति देवी सुपुत्र सह निवर्त्तमान मंत्री विजय प्रकाश पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार सिंह डॉ. नीरज साह राजद जिलाध्यक्ष सरयुग यादव त्रिवेणी यादव रामदेव यादव सुरेंद्र यादव बसंत जी अमर कुमार भगत मुकेश भगत राजू भालोटिय डॉ. मासूम रजा रंजीत यादव विजय यादव समेत दर्जनों लोगों ने मौके पर स्व. अखिलेश्वर बाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
निवर्त्तमान विधायिका सह स्व. अखिलेश्वर बाबू की धर्मपत्नी शांति देवी ने उन्हें महामानव की संज्ञा देते हुए कहा कि वे आज भी प्रसांगिक हैं। उन्होंने उनके बताए मार्गों पर चलने की अपील की।पुण्य तिथि समारोह का मंच संचालन जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने किया और खूब वाहवाही लूटी।उल्लेखनीय है कि स्व अखिलेश्वर प्रसाद यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के आदरणीय पिताजी थे। श्री यादव व्यस्तता के कारण पुण्य तिथि समारोह में शिरकत नहीं कर सके। उन्होंने दुरभाष पर उन्हें नमन और वंदन किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *