बेलागंज। स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के सालेपुर और एरकी गांव में छापामारी के क्रम में पुलिस के लिए विभिन्न मामलों में वांछित पांच नामजद आरोपियों को गिरफतार करके जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि सालेपुर गांव में छापामारी में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अभियुक्त रोहित पासवान को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एरकी गांव में मारपीट और जानलेवा हमले का अभियुक्त चन्दन दास, कामता दास अनीस दास और उदय दास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
Categories: