गया। जिले के मोहड़ा प्रखंड में तपोवन महोत्सव का आगाज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और क्षेत्रीय विधायक रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया है। मंचासीन नेताओं ने बाबा दशरथ की पुण्य धरती, अतरी ऋषि और भगवान बुद्ध का इस इलाके से गुजरने की महिमा का बखान करने में जुटे हैं।
इसके साथ ही तपोवन में गर्म कुंड की मौजूदगी की भी चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार की उपलब्धियां भी गिना रहे हैं। इन नेताओं के बाद कविता पौडवाल अपनी मखमली आवाज से तपोवन की हसीन वादियां गुंजायमान हुआ है। पौडवाल के अलावा अन्य संगीतकार भी अपनी प्रस्तुति दिया है। हालांकि तपोवन महोत्सव तीन दिनों का होता है लेकिन प्रशासन की ओर से एक दिन का ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने मगही और भोजपुरी गीतों से रंग जमाया है। स्थानीय बोली और भाषा का सुंदर समन्वय करते हुए नीतू नवगीत ने लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की प्रसिद्ध रचना पिया गइले कलकतबा ए सजनी गाकर सुनाया जिसमें प्यारी सुंदरी का वियोग झलकता है। नीतू नवगीत ने परदेसी बलमुआ से ना अइले गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया है। दर्शकों की विशेष मांग पर महेंद्र मिसिर की रचना अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे ननदी दियरा जरा द गाकर सुनाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। मकर संक्रांति के साथ होली की आहट भी सुनाई देने लगती है ।