भाजपा के कार्यकर्ताओं का मकर संक्रान्ति मिलन समारोह नईटांड में सम्पन्न

गिरिडीह। मकर संक्रांति मिलन समारोह भाजपा झारखण्डधाम मंडल के द्वारा शनिवार को नई टांड में आयोजित किया गया। झारखण्डधाम मण्डल अध्यक्ष के बुलावे पर मकर संक्रांति मिलन के मौके पर जुटे पंचायत व बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को मण्डल स्तरीय नेताओं ने संगठन के कई गुर बतलाए।उन्हें बूथ कमिटी व यूथ कमिटी मजबूत करने के टिप्स दिए।पंचायत संयोजकों व पन्ना प्रमुखों से उनके बूथ की ताजातरीन सूरतेहाल की जानकारी भी ली गई।मकर संक्रांति में छुट्टी के दिन का भी बेहतर इस्तेमाल हुआ और मिलन समारोह के नाम पर जमीनी कार्यकर्ताओ का जुटान भी हुआ और 2024 चुनाव जीतने के सन्कल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की सामूहिक कटिबद्धता दुहराई गईं।13 जनवरी को ऱेम्बा में सड़क शिलान्यास कार्यक्रम की सफलता पर भी संतोष प्रकट किया गया।लोगों ने बेहतर कार्यक्रम संयोजन के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और जनोपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सांसद और विधायक के प्रति आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम में सामूहिक भोज में लोगों ने चूड़ा दही व तिलकुट का स्वाद भी चखा।अध्यक्षता झारखण्डधाम मण्डल अध्यक्ष दशरथ वर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य आर एस एस के लखन मण्डल सांसद प्रतिनिधि कार्तिक मण्डल गंगाधर वर्मा भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव,हीरोडीह मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह,,युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत मण्डल,मण्डल महामंत्री सह चुंगलो के मुखिया विकास मण्डल,किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष शिवचरण महतो,कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष वकील प्रसाद विश्वकर्मा, गौरव सिन्हा, भोला पासवान,लखन यादव,अनिल सिंह,विवेक राय, उदय द्विवेदी,प्रभात गुप्ता,नागेश्वर वर्मा,राजकुमार तुरी,देवनन्दन शर्मा सहित कई लोग थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *