गया । एक जिला एक उत्पाद के तहत गया जिले के लिये मशरुम का उत्पादन किया गया है। गया जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक मशरूम ग्राम की स्थापना की गयी है। इन मशरूम ग्रामों की महिलाएँ मशरुम उत्पादन कर एक अच्छी आय प्राप्त कर रही है। इसी क्रम में बाँके बाजार स्थित बाँके बाजार महिला विकास प्रोडयुसर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा 100 महिला किसानों को दलहन बीज उत्पादन, किचेन गार्डेन आदि के साथ- साथ मशरूम उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया गया है। इस एफपीओ से जुड़ी महिलाये बड़े पैमाने पर मशरूम उत्पादन के इसका विपणन भी अपने एफपीओ के माध्यम से कर रही है। इससे उन्हें बहुत अच्छी आय प्राप्त हो रही है।
इस प्रखंड के पननिया ग्राम की दौलती देवी, अनिता कुमारी, नीतु कुमारी, नीलम कुमारी एवं उमा शर्मा आदि महिलाएँ आज मशरूम से अच्छी आय प्राप्त कर रही है। इन किसानों को एच डी एफ सी बैंक से भी अच्छी सहायता दी जा रही है तथा आत्मा के माध्यम से भी प्रषिक्षण एवं उद्यान से अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। मशरुम इन महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है।
Categories: