गया।राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर ने अपना वार्षिक डॉ.अरुण प्रकाश अवस्थी शब्दाक्षर सम्मान 2023 चेन्नई के साहित्यकार केवल कोठारी को गत रविवार को कोलकाता के ओसवाल भवन में एक भव्य सारस्वत समारोह में प्रदान किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. प्रेम शंकर त्रिपाठी ने की तथा ताजा टीवी के निदेशक विशंभर नेवर ने मुख्य अतिथि का दायित्व निर्वहन किया गया है। शब्दाक्षर तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष ज्योति नारायण विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थीं। कार्यक्रम का प्रारंभ मंजू बैज की सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात लोकप्रिय गायक ओम प्रकाश मिश्र ने डॉ.अरुण प्रकाश अवस्थी की राष्ट्र वंदना गीत प्रस्तुत किया गया है। उत्सव मूर्ति श्री कोठारी को तिलक, पगड़ी, शाल, अंगवस्त्र, पुष्प हार, मानिक हार, श्री फल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि से विभूषित किया गया है।
कोठारी का सम्मान करने वालों में उपरोक्त नामों के अतिरिक्त शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दया शंकर मिश्र, राष्ट्रीय सचिव सुबोध कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय सलाहकार राजेंद्र द्विवेदी, तारकदत सिंह व बंशीधर शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्वजीत शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्याय कृष्ण कुमार दुबे व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन सिंह भी शामिल थे। सम्मान सत्र के उपरांत काव्य सत्र प्रारंभ हुआ है। जिसकी अध्यक्षता कवि जय कुमार रुसवा ने की है। दोनों सत्रों का संचालन विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दया शंकर मिश्र ने ज्ञापित किया है। काव्य पाठ करने वाले कवि कवयित्रियों में शामिल थे मृदुला कोठारी, अल्पना सिंह, निशा कोठारी, गजेंद्र नाहटा, राजेन्द्र कानूनगो, सविता पोद्दार, संजय शुक्ला, विशन सिखवाल, रावेल पुष्प, सागर शर्मा ‘आजाद’ , ईशा गुप्ता, अंजु छारिया, नंदू बिहारी, चंद्रिका प्रसाद पांडेय अनुरागी, प्रदीप कुमार धानुक, चंद्र किशोर चौधरी, मुरली चौधरी सुधा मिश्रा द्विवेदी व अन्य। भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने इस भव्य सारस्वत साहित्यिक आयोजन का रात्रिकालीन भोजन के समय तक आनंद उठाया।