गया।चंदौती थाना अंतर्गत केवाली जमुने टेकारी रोड पर हाईवा और बाइक की टक्कर में तीन युवकों के घटना स्थल पर दर्दनाक मौत होने पर जनतादल यू महादलित प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,अधिवक्ता फैज अहमद ,अधिवक्ता मो0 जहांगीर खान संजय दास,शमीम अहमद आदि नेताओं ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से आत्मा की शांति कामना की। पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार ने कहा कि मृतक युवक मो0 तंजीर मो0 मिस्वाहा,मो0 सादिक अंसारी शाहबाजपुर नेपा पंचानपुर के रहने वाले थे यह सुबह ट्रेन से बाहर जाने के लिए घर से निकले थे जिसे रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गया है। कुमार ने जिला पदाधिकारी एवं राज्य सरकार से पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है।
Categories: