भुली। भुली ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि मानव सेवा का एक रूप रक्तदान करना भी है। आपका रक्त किसी जरूरत मंद मरीज के शरीर मे जाकर उसे जीवन देता है। इससे ज्यादा पुण्य का दूसरा कोई दान नही है।
अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी कांग्रेस पार्टी में एस सी / एस टी मोर्चा भुली नगर के अध्यक्ष हैं। अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी को भुली ब्लड डोनर ग्रुप के संसघपक रवि सिंह व कांग्रेश पार्टी जिला धनबाद के राशिद रजा अंसारी ने मोमेंटम देकर सम्मानित किया। राशिद रजा ने बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान ही ऐसा कर्म है जहां कोई किसी दूसरे का मजहब नही पूछता। रक्तदान दे श्रेष्ठ कोई अन्य दान हो ही नही सकता है।
Categories: