भुली। भुली बी ब्लॉक विवाह भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में नव संकल्प मंच के अध्यक्ष पंकज सिंह ने रक्तदान किया औऱ अन्य रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया। पंकज सिंह ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नही है। भुली ब्लड डोनर ग्रुप के संस्थापक रवि सिंह ने जो पहल सुरु की उसे और आगे बढ़ाने के लिए युवा साथियों को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान यू ही नही कहा जाता। इसका कोई विकल्प नही है और किसी मरीज का जान बचाने के लिए मानव रक्त ही काम आ सकता है। आज जिन लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्त दान किया सभी साथियों को नव संकल्प मंच की ओर से बधाई देते हैं। रवि सिंह को बजी बहुत बहुत बधाई । जिनके प्रयास से मानव सेवा करने का अवसर मिला और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं।
Categories: