भुली। भुली बी ब्लॉक विवाह भवन में भुली ब्लड डोनर ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान कर महिला रक्तदात्रीयों के लिए प्रेरणा बनी। रक्तदान शिविर में फूल जोशी, रौशनी कुमार पांडेय व करुणा सिंह ने रक्तदान किया।
फूल जोशी ने कहा कि रक्तदान महादान है। मानव सेवा में एक सेवा रक्तदान भी है जिसके माध्यम से हम किसी का जीवन बचाते हैं।
रौशनी कुमारी पांडेय ने कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नही है। किसी के जीवन को बचाने के लिए किया गया रक्तदान किसी भी दान से श्रेष्ठ है।
करुणा सिंह ने कहा कि मानव जीवन मे किसी भी सेवा से बेहतर रक्तदान करना है। जहां आप किसी की जीवन रक्षा करते हैं और यह मानवता के लिए भी जरूरी है। जबकि रक्त का कोई विकल्प नही है और रक्त की जरूरत को रक्तदान कर के ही पूरा किया जा सकता है।