किरानी घाट कि घटना को वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक अपराधकर्मी गिरफ्तार

गया। कोतवाली थाना आने वाले किरानी घाट पूल के नजदीक विन्देशरी घाट के पास हुए मो फैजान की हत्या की घटना घटित हुई थी, इसपर कोतवाली थाना कांड संख्या 511/22 दिनाक 18.8.22 धारा147/148/149/302 एवं 27 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है इसपर कोतवाली पुलिस द्वारा कांड दर्ज होने के बाद खोज बिन चालू कि जिसमे संलिप्त प्राथमिक अभियुक्त अभिषेक कुमार पिता पप्पू राउत धनिया बगीचि थाधा डेल्हा, को गिरफ्तार किया गया और रोहित कुमार पिता इन्द्रदेश चौधरी रुपसपुर थाना बुनियादी ने को माननीय न्यायालय से रिमांड किया गया है दोनों के विरुद्ध आरोप पत्र संख्या411/22 दिनाक 15/11/22 को माननीय न्यायालय में समपर्ति किया जा चुका है।कांड के संबंध में संझान में आने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए कांड में शेष बचे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक गया के नेतृत्व में एस आइ टी का गठन किया गया है इस टीम के सदस्य के द्वारा 7123 को छापामारी करते हुए इस कांड में संलिप्त
रोहित कुमार उर्फ मौत उर्फ मोस्ट पिता स्व पप्पू प्रसाद ढोलकिया गली मखलौटगंज थाना कोतवाली जिला गया को गिरफ्तार किया गया है है इस कांड में तिन अपराधकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई गई है,

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *