पंचायत राज मंत्री पहुंचे चकाई प्रखंड कार्यालय जनप्रतिनिधियों से मिलकर सुनी समस्याएं

संवाददाता चकई जमुई/ चुन्ना कुमार दुबे

जमुई। पंचायत राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम शनिवार को चकाई प्रखंड कार्यालय पहुंचे। वहीं इस दौरान वे प्रमुख कार्यालय में लगभग 45 मिनट तक रुके तथा विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए वार्ड सदस्यों की मांगों के संबंध में कहा कि वार्ड सदस्यों के अधिकारों में कोई कटौती नहीं की गई है।जिस प्रकार की सुविधाएं पूर्व में उपलब्ध कराई जा रही थी वह सारी सुविधाएं वर्तमान में भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। वही इस दौरान बीपीआरओ कुंदन कुमार पांडेय के विरुद्ध कुछ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा शिकायत की जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों को कोई महत्व नहीं देते हैं।जिस पर उन्होंने कहा कि किसी भी पदाधिकारी द्वारा अगर जनप्रतिनिधियों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है तो यह गलत है। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस दौरान उनके अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कहा कि उनके अनुपस्थित रहने का कारण जानने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी उप प्रमुख धांति देवी बीडीओ दुर्गा शंकर सीओ राकेश रंजन पीओ संजय कुमार झा राजस्व अधिकारी सविता कुमार प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास उप प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह मुखिया पंकज सा राजेश पासवान पंचायत समिति सदस्य सबीना टुडू जानकी दास वार्ड संघ अध्यक्ष संजय यादव सचिव अंकित कुमार राय वार्ड विजय पासवान वीरेंद्र पासवान मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमौलेश्वर राय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *