गया। गया में शनिवार को नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा गया नगर निगम द्वारा मिनी पितृपक्ष को देखते हुए देवघाट एवं विष्णुपद क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है इस निरीक्षण के समय नोडल पदाधिकारी, सफाई एवं नगर प्रबंधक भी उपस्थित थे,
देव घाट के पास नदी के जल की नियमित सफाई कराएं, देवघाट के सीढ़ी, आने जाने वाले मार्ग,विष्णुपद के आने जाने वाले मार्गों की अच्छी तरह से सफाई, देवघट के पास अनाधिकृत एवं अवैध रूप से चलाए जा रहे दुकान एवं खटाल को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है इसके
अलावा आवारा पशुओं को पकड़ने का भी निर्देश दिया गया है वही
देवघाट पर नदी में पानी कम होने के कारण नीचे काफी गंदगी है उसे जेसीबी लगाकर साफ करवाने का निर्देश दिया गया है, सभी स्टील बीन को प्रत्येक दो दिन पर धुलवाने का भी निर्देश दिया गया है