लोयाबाद:- बांसजोड़ा मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक महिला बाल बाल बच गई। गेट मैन की सतर्कता के कारण महिला की जान बची।बताया जाता है कि मंगलवार को दिन करीब दस बजे डाउन एल्लेपी एक्सप्रेस के आने की सूचना पर रेलवे फाटक बंद था, तभी एक महिला रेलवे लाइन पार करने की कोशिश करने लगी।महिला ने ट्रेन की ओर ध्यान नही दिया और लाइन पार करने लगी।जब गेट मैन ने यह देखा तो वह चिल्लाने लगा, जिसकी आवाज सुनकर महिला सतर्क हो गई और दौड़कर रेलवे लाइन पार किया।इस तरह गेट मैन की सतर्कता के कारण एक महिला की जान बच गई।
Categories: