लोयाबाद:- लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा मे मंगलवार की सुबह एक दस वर्षीय बच्चा भटकते हुए पहुंच गया।
जब स्थानीय लोगो ने बच्चे को भटकते हुए देखा तो उसे लोयाबाद थाने ले गए, जहाँ लोयाबाद पुलिस की मदद से उसे परिजनो को सौंप दिया गया।बताया जाता है कि शिवम कुमार दास नामक बच्चा मुनीडीह से भटक कर सुबह करीब सात बजे एकड़ा पहुंच गया।जहाँ लोगो की नजर उस पर पड़ी और स्थानीय लोग उसे थाने ले गए। थाने मे जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने फुआ के घर मुनीडीह आया था, जहाँ से भटक कर यहाँ पहुंच गया।पुलिस द्वारा उसकी फुआ पिंकी देवी को इसकी सूचना दी गई, तब पिंकी देवी बच्चे को अपने साथ ले गई। पिंकी देवी ने बताया कि बच्चा रास्ते मे उसका भतीजा है और गिरिडीह निवासी मुकेश दास का पुत्र है।करीब एक महिने पूर्व पैर के जख्म के इलाज के लिए मुनीडीह आया था।मंगलवार की अहले सुबह अचानक किसी को बताए वह घर से निकल गया,जब हमलोग उठे तो पता चला बच्चा गायब है।हम खोजबीन कर ही रहे थे कि पता चला बच्चा लोयाबाद थाने मे है।