विक्रम पांडे ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया

बेरमो संवाददाता/ राजेश मिश्रा
भाजपा के लोकप्रिय नेता श्री विक्रम पांडे जी ने दिनांक अपने टुंडी विधानसभा क्षेत्र के निम्न क्षेत्रों का सघन दौरा किया। राजगंज मण्डल के दलुडीह पंचायत के ग्राम कारीटांड़ निवासी सह किसान नेता हमारे अभिभावक तुल्य श्री काशी महतो जी के आवास पहुंच कर उनका कुशलक्षेम जाना एंव आशीर्वाद लिया। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई। रतनपुर पंचायत के ग्राम मधुरसा निवासी सह भाजपा कार्यकर्ता रामचन्द्र मण्डल जी के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त होने पर उनके आवास पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों से मिला एवं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहयोग किया, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे

पश्चिमी टुंडी प्रखंड के जाताखुंटी पंचायत के चरककला पंचायत निवासी सेवानिवृत्त पोस्टमैन सत्यनारायण सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त होने पर उनके आवास पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों से मिला एवं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा के लिए शांति का प्रथान किया। मौके पर साथ में उपस्थित पुर्व बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष भाजपा नेता तिलक मण्डल जी, नंदलाल मंडल जी एंव अन्य स्थानीय नेता व कार्यकर्तागण।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *