धनबाद। धनबाद के बिनोद बिहारी चौक के पाल नगर शिव मंदिर में दो दिवसीय अखण्ड मानस पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुरुवात ऋषिकेश पंडित जी ने विधिवत पूजा पाठ कर किया।
अखंड मानस पाठ के आयोजन को लेकर अध्यक्ष शिव शंकर यादव ने बताया कि अखंड मानस पाठ के अवसर पर पूरे धार्मिक वातावरण में पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में भक्त मानस पाठ करने और सुनने आये। अखंड मानस पाठ हमारी धार्मिक धरोहर में से एक है जिससे सभी सनातनियों को सुनने व समझने की जरूरत है। जिसके माध्यम से हम अपनी धार्मिक विचारों को संरक्षित कर सकें।
अखंड मानस पाठ में प्रणाचार्य देवी प्रसाद पांडेय, कथा वाचक जे पी प्रसाद पांडेय, व्यास शशि भूषण पांडेय, व्यास शिवम बाबू, शम्भू नाथ, भास्कर कुमार, शहनाई वादक के रूप में गोपाल जी ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष हरिश्चन्द्र वर्मा, सचिव गोपाल सिन्हा, वीरेंद्र पांडेय, अमन सिंह, महेश यादव, जे के साव, इंद्रदेव यादव, रंजीत कुमार, विकास कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
25 दिसंबर को अखंड मानस पाठ के समापन अवसर पर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।