गया। गया मे आज एक बुद्धिजीवी वर्ग एवं बह्मषी समाज के द्वारा शहर के निरंतर विकास और चोमुखी विकास के लिए एक बैठक शांति एकेडमी एपी कोलनी में किया गया है जिसमे सर्वसम्मति से निवर्तमान गया नगर निगम मेयर गणेश पासवान को जिताने के लिए एक स्वर वोट करने एवं दिलाने की बात कही गई है। इस बैठक का संचालन शांति निकेतन एकाडमी के डायरेक्टर सह समाजसेवी हरी पन्ना उर्फ पप्पू जी ने किया,समाज सेवी ने अपने संबोधन में कहा की यह चुनाव पार्टी पर नही है,यह चुनाव गया के विकास के लिए और हर 53 वार्ड के जनता को हर मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध हो,हर समय गया का प्रथम नागरिक ही इसको हल कर सकता है हर समय गया जी के जनता को सुने उसपर अमल करे वैसे प्रतिनिधि का चुनाव करे, इसी क्रम में बुद्धजीवी लोग के द्वारा समर्थन मे ब्रहमर्षि समाज के प्रबुद्ध लोग भी हैं। जिसमे समाज के प्रख्यात चिकित्सक, समाजसेवी, शिक्षाविद ने सम्मिलित होकर जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए हैं। इसमें
प्रमुख रूप से हरिप्रपन्न जी पप्पू मामू, डॉक्टर नवनीत निश्चल, डॉक्टर नीरज कुमार, डॉक्टर क्रांति किशोर, डॉक्टर दीपक, धनंजय धीरज, श्रवण शांडिल्य, कृष्ण कुमार शिक्षक, अमीत कुमार शिक्षक, नीरज जी नेता, विक्कु कुमार, पिन्टु जी, सतेन्द्र शर्मा संगम चौक डेल्हा आदी हर वार्ड से लोग उपिस्थत थे।।