प्रखंड-सह- अंचल के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली गुड गवर्नेंस की शपथ


गम्हरिया। गुड गवर्नेस पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड सभागार में आयोजित कार्यशाला का उदघाटन सीओ मनोज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी लगन और निष्ठा से जनता की समस्याओं का निदान करना चाहिए। लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन का प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सेवा में सुधार लाने एवं जनता के साथ मधुर संबंध बनाने का प्रयास ही गुड गवर्नेस है। किसी भी व्यक्ति की अगर कोई समस्या उनके पास आती है तो पहला प्रयास उक्त समस्या का त्वरित निष्पादन होता है। अगर समस्या जटिल हो तो उसे समय लेकर सुलझाने का प्रयास करें। कार्यशाला में कर्मचारियों को आम जनता के प्रति संवेदनशील बनने का पाठ पढ़ाया। फरियादियों के साथ शालीनता से बात उनकी समस्याओं का समाधान करने व पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 19 से 25 दिसंबर तक राष्ट्रव्यापी गुड गवर्नेंस वीक का आयोजन किया गया है। जेएसएस दयानंद प्रसाद ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलकर कार्यालय में बेहतर माहौल और सामंजस्य बनाने की जरूरत है। कार्यालय आने वाले फरियादियों को त्वरित न्याय और संतुष्टि मिल। इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कई मामले का त्वरित निष्पादन किया गया। कार्यशाला के अंत में कर्मचारियों ने गुड गवर्नेस की शपथ ली। मौके पर बीपीआरओ मनोज झा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी ज्योतिंद्र नारायण, एलईओ विमोला तिर्की, सीडीपीओ साधना चौधरी, बीईईओ सुब्रता महतो, अशोक कुमार सिंह, महावीर साहू, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *