धनबाद : चीन में बढ़ रहे हैं कोविड-19 देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 स्थान के लिए तैयारियां शुरू करने को कहा गया है इसको लेकर आज बैठक भी की जाएगी जिसमें धनबाद स्टेशन बस स्टैंड व धनबाद जिले के बॉर्डर क्षेत्र में स्वाद सैंपल कलेक्शन बहुत जल्दी शुरू कर दी जाएगी। ट्रूनेट मशीन से कोविड-19 की जाएगी। इन सभी जाँच के बाद अगर कोई कोविड-19 पॉजिटिव मिलता है तो उन्हें कैथ लैब भवन भेजा जाएगा। जबकि कैथ लैब में 255 वेड रिजर्व रखा गया है। इसके बाबजूद भी अगर कैथ लैब फूल हो जाते है तो पीजी ब्लॉक भवन का उपयोग किया जायेगा। जिससे कोविड मरीजों को इलाज किया जाएगा।
कोविड-19 लेकर पॉजिटिव मरीजों के लिए दवाओं का स्टॉक भी ध्यान रखा जा रहा है तथा जरूरी दवाएं भी मंगाए जा रहे है साथ ही सदर अस्पताल को स्टैंड बाई के रूप में उपयोग किया जाएगा। धनबाद एसएलएनएमसीएच में आरटी पीसीआर जांच की व्यवस्था चल रही है जिसमें रोजाना 20 से 35 सैंपल की जांच की जा रही है।