भुली। करो योग रहो निरोग का नारा देकर भुली की बेटियां अब राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराएंगी। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड का राज्य योगासना प्रतियोगिता रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया था जिसमें 22 जिलों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें से धनबाद जिला के भुली की बेटियों ने भी उम्दा प्रदर्शन कर मुम्बई में धुर्वा गर्ल स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिता में जाने के लिए चयनित की गई है। जिसमे धनबाद की चार बच्चियों का चयन हुआ है। जिसमें सीनियर गेटेगरी में दीपशिखा अंजू दत्ता का चयन हुआ जिनके प्रशिक्षक प्रदीप बनर्जी हैं और जूनियर्स की दो बच्चियां श्वेता कुमारी चौहान और सिद्दीका फिरदोस जिनके कोच प्रियंका कुशवाहा और वीके सिंह हैं। धुर्वा गर्ल स्कूल मुम्बई में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। धनबाद से चयनित छात्रों को महासचिव विपिन पांडे व संजय कुमार ने बधाई दी है।