गया। अभिलाषा शर्मा,भा0प्र0से0 नगर आयुक्त,गया नगर निगम द्वारा बुडको द्वारा पाइपलाइन बिछाने के क्रम में काटे गए पथों का समाहरणालय से कोइरीबारी नवागढ़ी होते चांद चौरा एवं चांद चौरा से मंगलागौरी तक निरीक्षण किया गया है। इस निरीक्षण के समय कार्यपालक , पथ निर्माण एवं कार्यपालक अभियंता, बुडको भी उपस्थित थे।
इस निरीक्षण उपरांत निम्न निर्देश दिए गए हैं। इन पथों में जो भी पाइप लीकेज है अविलंब मरमती कराएं।.कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को निर्देश दिया गया की इन पथों का अविलंब लेवलिंग कराकर ब्लैक टॉप करवाना सुनिश्चित करें. वही रामशिला के पास टूटे हुए पथ का शीघ्र रिस्टोर करने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया गया की रोड काटने में जो मलबा रोड पर है उसे अविलंब हटा दें जिससे ताकि नागरिकों को परेशानी न हो।