गया नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा, द्वारा शुक्रवार को देवघाट एवं विष्णुपद क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है इस निरीक्षण के समय नोडल पदाधिकारी, सफाई एवं मुख्य सफाई निरीक्षक भी उपस्थित थे।
पौष महीना में पिंडदानियों का भिड़ देखा गया है आगे यह भी निर्देश दिया गया की देव घाट के पास नदी के जल की नियमित सफाई कराएं, विष्णुपद के आने जाने वाले मार्गों की अच्छी तरह से सफाई और सीताकुंड की सफाई कराने का निर्देश दिया गया है, इसके साथ ही आवारा पशुओं को पकड़ने का भी निर्देश दिया गया है।
Categories: