धनबाद / पुराना बाजार के टेंपल रोड में अवैध रूप से टोटो चालकों द्वारा टोटो स्टैंड बना दिया गया है, जिसको प्रशासन का सह प्राप्त है। आज दिनांक 17 दिसंबर 2022 को एक टोटो चालक द्वारा एक लड़की को धक्का मार दिया गया जिससे उसकी पैर टूट गई। जब यहां के स्थाननीय दुकानदारों ने टोटो वाले का विरोध किया तो टोटो वालों ने मिलकर एक दुकानदार का सर फाड़ दिया और एक – दो दुकानदार को मारकर जख्मी कर दिया।
इस गुंडागर्दी के विरोध में सभी दुकानदार रोड जाम कर धरने पर बैठ गए। थाना को सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और सभी दुकानदारों को समझा – बुझा कर मामले को शांत कराया।
Categories: